PAN Card Service with RNFI Services (Relipay)
RNFI Services के पोर्टल का उपयोग करके नए पैन कार्ड और पुराने पैन कार्ड का संसोधन किया जाता है। NSDL और UTI इन दोनों के सेवाएं पोर्टल/वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Token Based vs Non Token
Token based PAN Card : यहाँ टोकन मतलब एक यूनिट है जो एक पैन कार्ड बनाने या फिर करेक्शन के लिए लगने वाले कीमत को होल्ड करता है। मान लीजिये एक पैन कार्ड बनाने के लिए Rs. 95 लगते है,तो आपको 95 रूपये कीमत का एक टोकन खरीदना होगा। जिसे आप बाद में पैन कार्ड आवेदन करते वक्त इस्तेमाल कर सकते है। जब आपका पैन फॉर्म पूर्ण हो जाता है उसी वक्त आपके आईडी से एक Token कम किया जाता है। आप अपने जरुरत के हिसाब से पैन कार्ड टोकन्स खरीद सकते है और पैन कार्ड आवेदन करते वक्त इस्तेमाल कर सकते है।
Non-Token based PAN Card : RNFI ने वेब पोर्टल पर non-token आधारित पैन कार्ड सर्विस भी जोड़ दिया गया है। जिसमे आपको किसी प्रकार के टोकन्स खरीदने की आवश्यकता नहीं है। जब आप एक पैन कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे तो आपके वॉलेट से पैन कार्ड शुल्क काट लिए जायेंगे।
Token based और Non – token — इनमे से कौनसा विकल्प सही है?
मेरे हिसाब से दोनों में से नॉन-टोकन आधारित पैन कार्ड सर्विस सही है। क्योंकि इसमें आपको पहले से टोकन खरीदने की आवश्यकता नहीं है।
टोकन बेस्ड पैन सर्विस में, पहले टोकन खरीदना होता है, उसके बाद अप्रूवल के लिए इंतजार करना पड़ता है। अप्रूवल मिलने के बाद आप टोकन को पैन कार्ड आवेदन के लिए उपयोग कर सकते है।