NSDL PAN card ID : PAN Card with Fingerprint – RNFI Services
NSDL PAN Card ID : हाँ, अब आप भी अपने कस्टमर का पैन कार्ड फिंगरप्रिंट स्कैन करके पैन कार्ड बना सकते है। यह सर्विस NSDL द्वारा प्रदान किया जाता है और यह सर्विस RNFI के पोर्टल पर 26 मार्च को लाइव हो चूका है।
NSDL PAN card portal के माध्यम से पैन कार्ड के लिए आवेदन करना, बहुत आसान है। NSDL Portal के माध्यम से पैन कार्ड हेतु आवेदन करने पर किसी भी प्रकार के डाक्यूमेंट्स अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है। यहाँ तक सिग्नेचर भी अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है।
Features of NSDL PAN Card Services
- आवेदक के ईमेल पर मात्र 30 मिनट्स में पैन कार्ड प्राप्त होगा।
- आवेदक के बायोमेट्रिक या आधार OTP वेरिफिकेशन माध्यम से आवेदन कर सकते है।
- Morpho और Mantra Fingerprint Scanner सपोर्टेड है।
- किसी प्रकार के डाक्यूमेंट्स अपलोड करने की आवश्यकता नहीं।
- डाक्यूमेंट्स पैन ऑफिस में भेजने की आवश्यकता नहीं।
- 3 स्टेप्स का ऑनलाइन फॉर्म 10 मिनट्स में भर सकते है।
- आवेदन शुल्क — E-PAN : Rs. 72 | Physical PAN : Rs.107