RNFI Gold Pack Plan & Diamond Pack Plan

RNFI Gold Pack Plan & Diamond Pack Plan

RNFI Services के Relipay App में Gold Pack Retailer प्लान एक बेस्ट प्लान है। क्योंकि इस प्लान में रिटेलर को अन्य प्लान्स के तुलना में अधिक कमीशन मिलता है और प्रति दिन एक सेटलमेंट ट्रांसक्शन बिना किसी चार्जेस के कर सकते है। ये प्लान आपको महंगा लग सकता है, लेकिन जब आप सेटलमेंट चार्जेस का हिसाब लगाकर देखेंगे तो आपको पता चलेगा की इस प्लान को एक्टिवेट करके अपना सेटलमेंट चार्ज बचा सकते है।

Relipay Gold Pack Plan – Commission

इस प्लान में सभी सेवाओं के Commission नार्मल रिटेलर प्लान जैसे ही होते है। AEPS Commission के अलावा फ्री वाला या अन्य प्लान की आईडी का कमीशन और Gold Pack आईडी का कमिशन एक जैसा होता है। गोल्ड पैक प्लान में केवल AEPS का Commission ज्यादा होता है और अधिकतम सभी सेवाएं मिल जाती है। Gold Pack प्लान users को आधार पे सर्विस पर केवल 0.35% चार्ज लगता है। जबकि नार्मल ID में 0.60% चार्ज लगता है।

निचे Gold pack का AEPS Commission दिया हुआ है।

 

Amount (Slab) Commission
500 – 999 1.50
1000 – 1499 3.00
1500 – 1999 5.00
2000 – 2499 7.00
2500 – 2999 8.00
3000 – 6999 9.00
7000 – 10000 11.00

————

Settlement Charge
Daily 1st Settlement Transaction FREE
Settlement Amount IMPS Charge
100 – 50000 10
50001 – 200000 25

Diamond Pack Plan

Gold Pack और Diamond Pack प्लान में ATM machine और दोनों की कीमत के अलावा कोई अंतर नहीं है। गोल्ड पैक और मिनी एटीएम के कॉम्बो को डायमंड प्लान बोला जाता है। कीमत की बात करें तो Gold पैक की कीमत 4000 रूपये है और डायमंड पैक की कीमत 5000 रूपये है।

यदि आप Gold Pack Plan खरीदने/लेने में रूचि रखते है, तो मैं आपको यही सुझाव देना चाहूंगा की आपको Diamond Pack Plan लेना चाहिए। क्योंकि डायमंड पैक प्लान लेने से आपके 800 रुपयों की बचत होगी। इस बात को समझने के लिए निचे टेबल को देखे और समझने की प्रयास करें।

 

 

खरीदने का तरीका Plan Price
सिंगल गोल्ड प्लान गोल्ड प्लान Rs. 4000
केवल एक मिनी एटीएम मिनी एटीएम Rs.1800
गोल्ड प्लान + मिनी एटीएम डायमंड प्लान Rs.5000

NSKMultiServices
We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

NSK MultiServices - Relipay Training
Logo