यदि Relipay में नए है तो आपके मन में यह सवाल जरूर उठा होगा की Relipay के AePS, BBPS और Main Wallet का उपयोग क्या है?
इस आर्टिकल में जानेंगे की इन तीनो वॉलेट्स क्या उपयोग है। –
Relipay App या पोर्टल में कुल 3 वॉलेट देखने को मिलते है।
- AePS Wallet
- Main Wallet
- BBPS Wallet
AePS Wallet
AePS Wallet सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण वॉलेट है। आप जब कभी भी AePS/mATM के सहयता से कॅश विथड्रावल करते है तो आपका विथड्रावल किया हुवा पैसा AePS Wallet में डिपाजिट होता है। साथ ही Commission भी मैन वॉलेट में जमा हो जाता है।
[restrict paid=”true”]
इस वॉलेट उपयोग इतना ही है की आपका विथड्रावल किया हुआ पैसा एकत्रित करके रखता है।
जब आपको कॅश की आवश्यकता हो तो आप ये पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
Relipay App में उपलब्ध अन्य सेवाओं का भुगतान करने के लिए AePS Wallet से Main Wallet में ट्रांसफर करके उपयोग कर सकते है।
Main Wallet
रिचार्ज, बिल पेमेंट, DMT, PAN Card जैसे सेवाओं का भुगतान करने के लिए मैन वॉलेट का उपयोग जाता है।
Main Wallet Activation –
Main Wallet – पहले से एक्टिवेट नहीं होता है। मैन वॉलेट एक्टिवेट करने के लिए एक प्रक्रिया होती है, प्रक्रिया पूर्ण होने पर आपका मैन वॉलेट एक्टिवेट जाता है और आप पूर्ण रूप से वॉलेट का उपयोग कर सकते है।
Activation Process 1 –
मैन वॉलेट एक्टिवेशन करने के लिए – कम से कम 10010 रूपये के 5 सेटलमेंट लेनदेन करना होगा। ये पाँचो सेटलमेंट 5 अलग – अलग दिनों में किया जाना चाहिए।इस प्रकार का ट्रांसक्शन एक दिन में एक ही माना।
उदा. – यदि आप एक दिन में 10010 रूपये से ज्यादा अमाउंट के 2 या उससे ज्यादा करते है, तो इस स्थिति में केवल एक सेटलमेंट लेनदेन माना जायेगा।
Activation Process 2 –
यदि आप 10010 रूपये का सेटलमेंट ट्रांसक्शन नहीं पाते है, तो दूसरा एक और तरीका है, जिससे आप अपना मैन वॉलेट एक्टिवेट करा सकते है। आप अपना रिटेलर आईडी अपने Distributor/Partner या फिर Super Distributor से शेयर करके मैन वॉलेट एक्टिवेशन के लिए रिक्वेस्ट करे। 24 घंटे के अंदर आपका मैन वॉलेट एक्टिवेट हो जायेगा।