Relipay Registration : Requirements

क्या Relipay Retailer ID के लिए Registration करने चाहते है? यदि आप रिटेलर आईडी लेना चाहते है, निचे कुछ बाते बताये गए है। यदि आप निचे बताये गए बातों के अनुसार उचित है तो आप Relipay (RNFI Services) के साथ आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते है। 

Required Documents –

PAN card और Aadhar Card, ये दोनों आवश्यक दस्तावेज है इनके बिना आप पूर्ण रूप से KYC प्रक्रिया पूर्ण नहीं सकते है।  

  1. PAN Card : PAN Card एक आवश्यक दस्तावेज है, बिना पैन कार्ड Relipay या फिर कोई भी AEPS Service Provider के साथ रजिस्ट्रेशन कर नहीं सकते है। आपके फाइनेंसियल ट्रांसक्शन्स को ट्रैक करने के लिए पैन नंबर यूज़ किया जाता है।, इसलिए कोई भी fintech service के लिए पैन कार्ड एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट है।   
  2. Aadhar  Card : आधार कार्ड एड्रेस प्रूफ के स्वरुप में इस्तेमाल किया जाता है। Relipay के साथ रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास एक आधार कार्ड भी होना चाहिए। आधार कार्ड वेरिफिकेशन के एक महत्त्वपूर्ण दस्तावेज है। यदि आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक्ड है और आप OTP प्राप्त कर पा रहे है, तो आसानी से वेरिफिकेशन प्रोसेस पूर्ण कर सकते है। 

Non Aadhar  KYC Mode : Voter ID OR Driving License 

यदि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक्ड नहीं है तो NON-AADHAR KYC Mode से KYC प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है। 

नॉन-आधार KYC मोड में आपको ओरिजिनल वोटर आईडी या फिर चिप वाला ड्राइविंग लाइसेंस का फोटो अपलोड करना होगा।  ध्यान रहे – KYC प्रक्रिया पूर्ण करते वक्त सभी दस्तावेजों के फोटो ओरिजिनल दस्तवेज से लिए गए हो। 

Communication Methods

Mobile Number : KYC प्रक्रिया में मोबाइल नंबर भी महत्त्वपूर्ण है क्योंकि ID और Passsword बन जाने के बाद ID/Password को आपके मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से भेजा जाता है। भविष्य में Relipay App/Website में Login करते वक्त OTP प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर अहम्लॉ भूमिका निभाता है। 

Email Address : कुछ सेवाओं के ईमेल आईडी का उपयोग कांटेक्ट करने के लिए किया जाता है। इसलिए Registration करते वक्त सही ईमेल आईडी दर्ज करें – अन्यथा भविष्य में परिशानियों का सामना करना पद सकता है। 

Note –

  • मोबाइल नंबर और पैन नंबर भेजने से पहले पुष्टि करे की इससे पहले आपने किसी के साथ रेलीपे रजिस्ट्रेशन के लिए – मोबाइल नंबर और पैन नंबर शेयर नहीं किया है।
  • एक मोबाइल नंबर केवल एक रिटेलर आईडी बनता है, वैसे ही एक पैन कार्ड से केवल एक रिटेलर/डिस्ट्रीब्यूटर आईडी बनाया जा सकता है।
  • वैसे ही ईमेल आईडी भी यूनिक होना चाहिए और सही होना चाहिए। आगे इसी ईमेल एड्रेस के माध्यम से कम्युनिकेशन करना होगा।
  • आपका उम्र 18+ होना अनिवार्य है, साथ ही आपके PAN Card पर आपका फोटो और सिग्नेचर होना चाहिए।
  • आपके पास PAN कार्ड, आधार कार्ड (आधार से मोबाइल नंबर लिंक ना होने की स्थिति में वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस) और बैंक पासबुक का ओरिजिनल (हार्डकॉपी) होने चाहिए।
  • डाक्यूमेंट्स के फोटोज़ क्लियर/साफ़ होना चाहिए। (फोटो लेते वक्त मोबाइल का फ़्लैश लाइट ऑफ रखें)
  • आपके पास एक Biometric Device होना चाहिए, जिससे आप बायोमेट्रिक KYC कम्पलीट कर सकेंगे और भविष्य में AEPS और Aadhar Pay सेवा का उपयोग करने के लिए इसी डिवाइस का यूज़ होगा।
  • ध्यान रहे की आपने अभी तक ICICI Bank का AEPS Service के लिए 5 बार या इससे कम टाइम्स KYC किये है। यदि आपने ICICI AEPS के लिए 6 बार अलग-अलग कंपनियों के साथ KYC कर चुके है तो इससे आगे आप कोई भी कंपनी के साथ KYC नहीं कर पाएंगे।
  • आपके पास एक अच्छा सर्विस देने वाला बैंक अकाउंट होना चाहिए। ग्रामीण और पेमेंट बैंक का भी इस्तेमाल कर सकते है। हालाँकि लिमिटेड सेवाओं के चलते मैं अपने टीम को यही सुझाव देता हु की सेटलमेंट  नॅशनलिज़्ड बैंक्स का ही यूज़ करें जो बेहतर सेवाएं मुहैया करती हो।
  • इस बिज़नेस में इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास न्यूनतम 10000  रूपये तो भी होने चाहिए। 
  • आपके अंदर इस प्रकार का बिज़नेस करने की दृढ़ इच्छा भी होनी चाइये। बात पैसों की है तो आप टाइम पास समझ के रजिस्ट्रेशन ना करें। 
  • हमेशा खुद के नाम से आईडी बनाएं। किसी दूसरे के डाक्यूमेंट्स यूज़ करके रजिस्ट्रेशन करने से भविष्य में आपको परेशानियों का सामना करना पद सकता है। 
NSKMultiServices
1 Comment

Leave a reply

NSK MultiServices - Relipay Training
Logo