Now RNFI Services provides CSP of “Bank of India”

RNFI Services Provides CSP of Bank of India

हाँ, यह सही है की, अब RNFI Services – Bank Of India एक नॅशनल बिज़नेस कोरेस्पोंडेंट (BC) बन चूका है और एक्सिस्टिंग एलिजिबल रिटेलर्स को BOI का CSP प्रदान करने का कार्य कर रहा है। बैंक ऑफ़ इंडिया का कीओस्क आईडी लेकर आप नए बैंक अकाउंट ओपन करना और उसके साथ साथ वित्तीय लेनदेन करने का काम कर सकते है। 

आइये जानते है, Bank Of India का कीओस्क/CSP के  लिए कैसे आवेदन करना होगा। 

Bank Of India CSP  – Inquiry

RNFI Services कंपनी में BOI का CSP और उससे सम्बंधित समस्याओं का समाधान के लिए अलग डिपार्टमेंट बनाया गया है। यदि आप CSP लेना चाहते है, तो पहले कंपनी के ईमेल आईडी पर इन्क्वायरी ईमेल भेजना होगा, ईमेल आईडी इस आर्टिकल के अंत में दिया हुआ है। आइये, आइये देखते है, किस प्रकार से इन्क्वारी ईमेल कंपोज़ कर सकते है।

निचे  स्क्रीनशॉट देख सकते है –

Bank of India CSP Inquiry

Demo Email

Hello there,

Kindly check if BOI CSP available at my location.

Name : Nandeshwar Katenga
Mobile : 9834754391
E-mail : [email protected]
IFSC code : BKID0009213
Address : NSK MULTISERVICES, Near vitthal rukhmai temple, Shedepar road, Deori
District : Gondia
State : Maharashtra
Pin : 441901

ऊपर दिए गए ईमेल के स्क्रीनशॉट में, आप देख पा रहे होंगे की, CSP इन्क्वायरी के लिए बेसिक डिटेल्स भेजने होते है। साथ ही आपके नजदीकी Bank Of India ब्रांच का IFSC Code भी भेजना होगा। इस IFSC Code के माध्यम से RNFI यह तय करेगा की आपके नजदीकी ब्रांच में CSP के लिए जगह खाली है या नहीं। यदि जगह vacant होंगी तो आपको कंपनी द्वारा कालबैक किया जायेगा।  

Required Documents

ध्यान रहे, BOI के CSP के लिए आपको 20000 रूपये बैंक में FD करना होगा जो एक एक सिक्योरिटी डिपाजिट है। साथ ही निम्लिखित डाक्यूमेंट्स की भी आवश्यकता होगी। 

  1. Aadhar Card
  2. PAN Card
  3. Educational Certificate
  4. Police Verification
  5. Shop Document
  6. Rent Agreement
  7. Property Ownership Document
  8. Electricity Bill

इन डाक्यूमेंट्स के साथ में आपको Agreement और Joining फॉर्म फील करके भेजना होगा जो आपके कम्युनिकेशन ईमेल आईडी पर भेजा जायेगा।

इन डाक्यूमेंट्स के अलावा समय और भी डाक्यूमेंट्स की मांग की जा सकती है, अधिक जानकारी के लिए CSP Department के ईमेल पर इन्क्वारी भेजे। 

 

NSKMultiServices
We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

NSK MultiServices - Relipay Training
Logo