Invalid Details Or Account Blocked
Invalid Details Or Account Blocked : ये एक Error Message है, जो Relipay के वेबसाइट में लॉगिन करते वक्त दिखाई देता है। इसका मतलब सीधा और साफ साफ है की आपने गलत डिटेल्स डाला है या फिर आपका अकाउंट ब्लॉक हो गया है।
Solution
इस प्रॉब्लम को सोल्वे करने के लिए सही यूजर आईडी और और सही पासवर्ड एंटर करे। यदि आप सही क्रेडेंशियल डालते है फिर भी ये एरर आता है, तो अपने डिस्ट्रीब्यूटर, पार्टनर या फिर सुपर डिस्ट्रीब्यूटर को संपर्क करें।
इस प्रॉब्लम को केवल डिस्ट्रीब्यूटर/पार्टनर या फिर एक सुपर डिस्ट्रीब्यूटर सोल्व कर सकता है।
Account Blocked होने के स्तिथि में क्या करें?
Condition 1. : यदि 3 महीने या इससे अधिक समय के लिए अपना आईडी का उपयोग नहीं करते है, तो आपकी आईडी को कंपनी द्वारा ब्लॉक कर दी जायेगा। ब्लॉक करने के पीछे उद्देश्य यह होता है की भविष्य में आपकी आईडी का दुरूपयोग ना हो। ये आपके सुरक्षा के लिए होता है। ब्लॉक लिस्ट से आईडी को हटाने के लिए अपने डिस्ट्रीब्यूटर/पार्टनर या फिर सुपर डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करें।
Condition 2. : यदि आप अपने आईडी से कोई गलत ट्रांसक्शन करते है या फिर किसी व्यक्ति के साथ फ्राड करते है तो इस स्तिथि में भी आपकी आईडी ब्लॉक कर दी जाएगी। आईडी को अनब्लॉक करने के लिए अपने डिस्ट्रीब्यूटर या पार्टनर या फिर सुपर डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क कर सकते है।