Relipay के AEPS Wallet से अपने बैंक अकाउंट में सेटलमेंट करना बहुत ही सरल और आसान है। सेटलमेंट करने से पहले आपको बैंक डिटेल्स Relipay ID में ऐड करना होगा, उसके बाद ही आप सेटलमेंट ट्रांसक्शन कर पाएंगे। निचे कुछ स्टेप्स दिए हुए है, उनका अनुपालन करके आप आसानी से सेटलमेंट कर सकते है।
Step by step Settlement Process –
- सेटलमेंट करने से पहले, आपके AEPS वॉलेट में कितना अमाउंट है, देखें।
- AEPS और MATM, इन दोनों सेक्शंस में SETTLEMENT का विकल्प दिया हुआ है, किसी एक विकल्प पर टैप करे।
- अगले स्क्रीन पर बैंक चुनना होगा और सेटलमेंट अमाउंट दर्ज करना होगा। “Select Bank ” विकल्प के राइट साइड पर मौजूद नीले बॉक्स पर क्लिक करके बैंक सेलेक्ट करे – जो आपने पहले ही सेटलमेंट के लिए ऐड किया है।
- “Enter Amount” विकल्प में अमाउंट/राशि दर्ज करे जो आपको अपने बैंक में ट्रांसफर करना है।
- उसके बाद “Confirm” बटन पर क्लिक करें।
- कुछ मिनटों में अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
ध्यान देने योग्य बातें –
- AEPS वॉलेट में उपलब्ध अमाउंट या फिर उससे कम अमाउंट का सेटलमेंट कर सकते है।
- एक दिन में सेटलमेंट ट्रांसक्शन करने की कोई लिमिट नहीं है। आप एक दिन में अपने सुविधा अनुसार सेटलमेंट कर सकते है।
- वैसे ही सेटलमेंट अमाउंट की भी कोई सिमा नहीं है, आप जितना चाहे सेट्लमेंट कर सकते है।
- प्रत्येक सेटलमेंट ट्रांसक्शन पर कुछ चार्जेस लगते है। सेटलमेंट ट्रांसक्शन के चार्जेस भिन्न भिन्न प्लान्स के अनुसार होते है। जैसे की Gold/Diamond Plan users को दिन में एक फ्री सेटलमेंट मिल जाता है। VIP सब्सक्राइबर्स को महीने में 10 सेटलमेंट ट्रांसक्शन फ्री मिल जाते है।
- सेटलमेंट चार्जेस AEPS Commission प्लान के अनुसार भी अलग अलग हो सकता है। अधिक जानकारी के AEPS Freedom Plan देखें।
- सेटलमेंट ट्रांसक्शन करने से पहले आपके बैंक की IMPS Service UP है या Down है, इसकी पुष्टि करें।
Settlement Transaction करने के बाद सेटलमेंट डिटेल्स कैसे निकाले?
Settlement विकल्प के बाजु में Settlement Transactions का विकल्प दिया हुआ है इस ऑप्शन के माध्यम आप अपने सेट्लमेंट ट्रांसक्शन्स के डिटेल्स निकल सकते है।
- सेटलमेंट ट्रांसक्शन डिटेल्स देखने के लिए Settlement Transactions पर क्लिक करें।
- यदि आज के सेटलमेंट ट्रांसक्शन देखना है चाहते है तो डबल राइट बटन पर क्लिक करें।
- यदि आपको एक विशिष्ट डेट रेंज में ट्रांसक्शन डिटेल्स देखना हो तो पहले डेट बॉक्स से सुरुवाती तारीख चुने और दूसरे में लास्ट डेट चुने।
- उसके बाद डबल राइट बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद निचे में सेटलमेंट ट्रांसक्शन्स की सूचि दिखाई जाएगी।
इस तरह पुराने सेटलमेंट ट्रांसक्शन्स के डिटेल्स निकाल सकते है, ये आपके टैली करने में भी मददगार साबित हो सकता है।