How to change biometric device in Relipay App OR Website

Relipay App में पहली बार लॉगिन करने के बाद, जब AEPS ट्रांसक्शन करने जाते है, तो सबसे पहले Fingerprint Device चुनने को कहा जाता है। यह आपके मोबाइल से कनेक्टेड डिवाइस को आटोमेटिक डिटेक्ट नहीं करता।  इसलिए जब भी आप बायोमेट्रिक डिवाइस चेंज करते है, डिवाइस नॉट कनेक्टेड का एरर शो करता, और रेलीपे ऍप को बताना पड़ता है की आपने डिवाइस चेंज किया है। 

आइये देखते है Relipay App में बायोमेट्रिक डिवाइस कैसे बदलते है। 

Relipay App के माध्यम से AEPS ट्रांसक्शन करते वक्त बार बार डिवाइस चुनना नहीं पड़ता, बल्कि एक बार डिवाइस चुनना पड़ता है। यदि आप दूसरा डिवाइस यूज़ करना चाहते है तो एप्लीकेशन के सेटिंग्स में डिवाइस चेंज करना होगा। 

निचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसीजर दिया हुआ –

  1. Relipay App में लॉगिन करें। 
  2. AEPS सेक्शन से कोई भी एक सर्विस पर क्लिक करें। जैसे – बैलेंस, विथड्रॉ और मिनी स्टेटमेंट। Click On Mini Statement service
  3. उसके बाद, टॉप राइट कार्नर पर एक डिवाइस का आइकॉन दिखेगा, उसपर क्लिक करें। click on the device icon
  4. क्लिक करने के बाद, आपको सभी Supported Device की सूचि दिखाई देगी। सूचि में से आपके पास जो डिवाइस है, उसे चुने और Next बटन पर क्लिक करें।  Biometric Device Change in Relipay App
  5. यदि आपके मोबाइल में चयनित डिवाइस के सम्बंधित RD App इन्सटाल्ड नहीं होगा तो आपको Play Store रीडायरेक्ट  किया जायेगा। 
  6. डाउनलोड हो जाने के बाद डिवाइस को डिसकनेक्ट करके फिर से कनेक्ट करें और सभी आवश्यक पेर्मिशन्स को अल्लोव करे।
  7. अब आपके सेटिंग्स से फिंगरप्रिंट डिवाइस बदल चूका है और अब आप आसानी से AEPS ट्रांसक्शन्स कर सकते है। 
NSKMultiServices
We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

NSK MultiServices - Relipay Training
Logo