How to Activate Relipay/RNFI Main Wallet

RNFI ka Main Wallet ko kaise activate kare?

KYC कम्पलीट हो जाने के बाद AePS Service का उपयोग कर सकते है। लेकिन Main Wallet जो है वो  पहले से एक्टिव नहीं होता। यदि आपको मैन वॉलेट एक्टिवेट करना हो तो आपको अपने ASM से कांटेक्ट करना होगा या फिर 10010 रूपये के 5 सेटलमेंट ट्रांसक्शन कम्पलीट करने होंगे। 5 सेटलमेंट ट्रांसक्शन कम्पलीट करने के बाद आपका मैन वॉलेट आटोमेटिकली एक्टिवेट हो जायेगा। मैन वॉलेट एक्टिवेशन के बाद आप DMT, Recharge जैसे सेवाओं का उपयोग कर पाएंगे।

Main Wallet को 2 तरह से Activate किया जा सकता है।

  1. ASM (Area Sales Manager) : यदि  आपको फ़ास्ट Main Wallet एक्टिवेट करना हो तो अपने ASM से संपर्क करना होगा। अपने ASM का कांटेक्ट नंबर प्राप्त करने के लिए rnfi.in पर लॉगिन करके प्रोफाइल सेक्शन में देखे।
  2. 5 Settlement : यदि आप अपने ASM को संपर्क करना नहीं चाहते है, तो आपको 10010 रूपये या फिर इससे अधिक अमाउंट के 5 Settlement ट्रांसक्शन्स करना होगा। ये 5 ट्रांसक्शन 5 अलग अलग दिनों में करना होगा।

यदि आपके AEPS वॉलेट में 11515 रूपये है तो इस में से 10010 रूपये या फिर 11515 रूपये सेटल कर सकते है। यदि उसी दिन में दूसरा सेटलमेंट करते है तो, उसे गिना नहीं जायेगा। मतलब, यदि आप एक दिन में 5 सेटलमेंट ट्रांसक्शन करते है तो भी केवल एक ही ट्रांसक्शन काउंट किया जायेगा।  इसलिए आपको इसी तरह से मिनिमम 10010 रूपये के 5 सेटलमेंट ट्रांसक्शन अलग अलग दिनों में करना होगा।

Tags:

NSKMultiServices
1 Comment

Leave a reply

NSK MultiServices - Relipay Training
Logo