Finolet Personal Loan
Finolet Platform क्या है, ये आप सभी जानते है। अगर Finolet के बारे में बिना जाने यहाँ आये है, तो फिनॉलेट के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। फिनॉलेट प्लेटफार्म पर Personal Loan एक इम्पोर्टेन्ट लोन प्रोडक्ट है, औरमार्केट में इसी सर्विस की ज्यादा डिमांड है। एक रिटेलर को यह पता होना चाहिए की, Personal Loan क्या है, आवेदन करने के लिए कौन कौनसी डॉक्युमेंट्स लगती है, पर्सनल लोन के लिए एलिजिबिलिटी क्या होना चाहिए। इन सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में विस्तार से दिए हुए है। इसे समझने के लिए सम्पूर्ण आर्टिकल को पढ़े और कोई बात नहीं समझी हो तो निचे कमेंट कर सकते है या फिर हमें व्हाट्सप्प पर संपर्क कर सकते है।
What is Personal Loan?
Personal Loan कोलेट्रल फ्री लोन होता है। पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने में किसी प्रकार की सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं होती। इस प्रकार के लोन्स के लिए कोई गारन्टियर की आवश्यकता नहीं होती है। पर्सनल लोन आसानी से मिल जाता है, लेकिन इसमें अन्य लोन्स के मुकाबले ज्यादा ब्याजदर देना पड़ता है।
Personal Loan Eligibility Criteria –
पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना तो आसान है। लेकिन सभी केसेस में अप्रूवल मिलेगा इसकी कोई गारेंटी नहीं है। निचे कुछ ऐसे पॉइंट्स दिए हुए है, जिनके आधार पर Personal Loan की एलिजिबिलिटी का मूल्यांकन किया जाता है।
Employment history : यदि आवेदक कंटिन्यू किसी कंपनी का एम्प्लोयी रहा हो तो पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना आसान हो जाता है।
Repayment capacity : लेंडर द्वारा आवेदक का कर्ज चुकाने की क्षमता को भी देखा जाता है।
Income level : यदि आवेदक का इनकम ज्यादा है, तो लोन के लिए अप्रूवल मिलने के चान्सेस भी उतना ही ज्यादा होगा।
Credit Score (CIBIL Score) : ये एक मुख्य घटक है, इसमें एक क्लिक पर आवेदक का लोन से सम्बंधित सम्पूर्ण बायोडाटा बाहर निकाल सकते है।
Finolet प्लेटफार्म पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को ध्यान में रखें।
- आवेदक का उम्र 21 से 59 वर्ष के बिच होना चाहिए।
- मासिक आय 12000 से अधिक हो और पेमेंट आवेदक के बैंक में जमा हो रहा हो।
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर 670 से अधिक होना चाहिए।
- आवेदक के क्रेडिट प्रोफाइल के अनुसार Rs. 10 लाख रूपये तक लोन प्रदान किया जायेगा।
Documents required for Personal Loan –
कोई भी लोन के आवेदन के लिए PAN Card एक महत्त्वपूर्ण दस्तावेज है। PAN Card के माध्यम से ही आवेदक का क्रेडिट स्कोर निकाला जाता है और इसी आधार पर मूल्यांकन किया जाता है।
Identity Proof – पहचान प्रमाण के लिए निम्न दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज सबमिट करने की आवश्यकता होती है।
- Aadhar Card (आधार कार्ड)
- PAN Card (पैन कार्ड)
- Passport (पासपोर्ट)
- Voter ID (वोटर आईडी कार्ड)
- Driving License (ड्राइविंग लाइसेंस)
Address Proof – पते का प्रमाण के रूप में निम्नलिखित दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज सबमिट कर सकते है।
- Electricity Bill (इलेक्ट्रिसिटी बिल)
- Water Bill (पानी का बिल )
- Phone Bill (फ़ोन बिल)
Income Proof – आवेदक के लोन चुकाने की क्षमता का मूल्यांकन करने के लिए इनकम प्रूफ भी सबमिट करना आवश्यक होता है।
- सेल्फ-एम्पलॉईड आवेदकों को 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट सबमिट करना होगा।
- एम्प्लॉयड व्यक्ति के मामले में 4 माह का सैलरी स्लिप सबमिट करना होगा।
- पिछले 2 वर्षों का ITR
- बिज़नेस विंटेज प्रूफ (ITR, Trade License, Establishment Registration or Sales Tax Certificate)