DMT 1 – Domestic Money Transfer

Domestic Money Transfer (DMT)

डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर – DMT Service के माध्यम से भारत में कही भी तत्काल मनी ट्रांसफर कर सकते है। DMT Service का उपयोग करने के लिए पहले रेमीटर (पैसे ट्रांसफर करने वाला) को मोबाइल नंबर के सहायता से रजिस्ट्रेशन करना होगा। [restrict paid=”true”] रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक मोबाइल नंबर से एक महीने में 25000 रूपये तक मनी ट्रांसफर कर सकते है। यदि रेमीटर की मंथली लिमिट बढ़ाना हो तो रेमीटर की KYC करनी होती है।  KYC करने के बाद एक मोबाइल नंबर से महीने में 200000 रूपये तक ट्रांसफर किया जा सकता है।

Bank Account Verification

एक रेमीटर के निचे जितने चाहे बैंक अकाउंट ऐड कर सकते है। यदि किसी बैंक अकाउंट लेके शंका हो तो बैंक डिटेल्स वेरीफाई भी कर सकते है। जिससे आपको अकाउंट होल्डर नाम पता चलता और ये भी सुनिश्चित कर सकते है की बैंक अकाउंट विवरण सही है। 

[/restrict]

NSKMultiServices
We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

NSK MultiServices - Relipay Training
Logo