Difference Between Money Transfer and Settlement

Money Transfer and Settlement

वैसे देखा जाये तो इस आर्टिकल की कोई कीमत नहीं है। फिर भी कुछ ऐसे नए रिटेलर्स होते है, जिन्हे Money Transfer और Settlement में Difference (अंतर) पता नहीं होता है।  इसीलिए, यह आर्टिकल लिखना पढ रहा है। दोनों सर्विसेस भिन्न है फिर भी कुछ रेटेलर्स में उलझन होती है। निचे कुछ मुख्य अंतर दिए हुए जिससे दोनों का अंतर समज में आ जाये।  

Settlement/Cash-out :

जब आप AEPS या Mini ATM से कॅश विड्राल करते है, तो विड्राल किया हुआ पैसा आपके AEPS Wallet में जमा हो जाता है। इस वॉलेट को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांस्फर करने के लिए Settlement/सेटलमेंट प्रक्रिया करनी पड़ती है। 

सेटलमेंट करने के लिए  5 से 10 रूपये प्रति ट्रांसक्शन चार्ज लगता है, जबकि गोल्ड पैक यूजर्स प्रति दिन एक सेटलमेंट ट्रांसक्शन फ्री मिलता है। 

AEPS सर्विस पूर्ण रूप से एक्टिवेट करने के बाद कभी भी सेटलमेंट ट्रांसक्शन किया जा सकता है। 

Money Transfer (DMT) :

यदि आपको किसी अन्य व्यक्ति के या फिर आपके कस्टमर के खाते में पैसा जमा करना हो, तो DMT Service का उपयोग करके कस्टमर बैंक अकाउंट पैसा इंस्टैंटली भेज सकते है।

DMT में भी चार्जेस लगते है और ये एक स्लैब के अनुसार होता है। DMT चार्जेस की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

आपका Main Wallet एक्टिवेट किये बिना आप DMT Service का उपयोग नहीं कर सकते है। 

NSKMultiServices
1 Comment

Leave a reply

NSK MultiServices - Relipay Training
Logo