Clear Chrome Browser cache data in Android
बहुत बार ऐसा होता है की कोई वेबसाइट ठीक तरह काम नहीं कर रही है, फिर कोई वेबसाइट सर्वर पर अपडेट कर दिया हुआ है, लेकिन लेटेस्ट डाटा ब्राउज़र में लोड नहीं हो रहा है। ऐसे में आपको Chrome Browser का Cache और App Data Clear करने की आवश्यकता होती है।
इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे की Chrome Browser में स्टोर किया गया अनवांटेड डाटा को कैसे हटाया जाता है।
इसे भी पढ़े : How to Clear app data in Android?
Step #1 – 3 Dots
Chrome Browser ओपन करें और टॉप राइट साइड पर दिखने वाले 3 Dots पर क्लिक करें।
Step #2 – Settings
3 Dots पर क्लिक करने के बाद Chrome Options शो दिखने लगेंगे, उन में से Settings पर टैप करें।
Step #3 – Privacy
उसके बाद Privacy Option पर क्लिक करें।
Step #4 – Clear Browsing Data
उसके बाद Clear Browsing Data विकल्प पर टैप करें।
Step #5 – Advanced
पांचवे स्टेप में Advanced टैब पर टैप करने पर निचे दिया हुआ स्क्रीन दिखेगा। इसमें आपको Browser History, Cookies and site data, Cached Images and Files और Saved Passwords – इस तरह से 4 ऑप्शंस दिखाई देंगे। इनमे से जो डाटा क्लियर करना चाहते है, उसके सम्बंधित ऑप्शन को चुने और अंत Clear Data बटन पर क्लिक करें।
केवल अनचाहे डाटा को क्लियर करना हो तो पहले तीनों विकल्प चुने। अगर आप Saved Password ऑप्शन को सेलेक्ट करते है, आपके सम्बंधित गूगल अकाउंट पर स्टोर्ड पासवर्ड्स को डिलीट कर दिया जायेगा। इसलिए डाटा क्लियर करते समय इस बात का ध्यान रखे।