How to clear app data in Android

Clear App Data in Android

जब आप कोई Android App यूज़ करते है, तब वो ऍप कुछ डाटा आपके फ़ोन में स्टोर करके रखता है। जरुरत पड़ने पर स्टोर्ड डाटा को एक्सेस करके फिर से यूज़ करता है। कभी इसी डेटा के वजह से एप्लीकेशन सही तरीके से वर्क नहीं कर पाता, ऐसे में आपको App Data Clear करने की आवश्यकता होती है। आइये इस आर्टिकल में देखते है, की किस प्रकार से आप किसी एंड्राइड ऍप का App Data Clear कर सकते है।

इसे भी पढ़े : How to change Biometric device in Relipay App or website?

App Data Clear करने के फायदे –

  1. यदि आपके फ़ोन का स्टोरेज कम हो गया हो तो cache डेटा clear करके थोडासा स्पेस बना फ्री कर सकते है। हालाँकि ये टेम्पररी फिक्स है, क्योंकि एप्लीकेशन यूज़ करने से नए कैश फाइल्स बनने लगेंगे।
  2. कभी – कभी, पुराने कैश फाइल्स करप्ट हो जाते है, जिसे एप्लीकेशन ठीक तरह से काम नहीं कर पाता, ऐसे स्थिति में आपको कैश क्लियर करना होगा।
  3. जब किसी ब्राउज़र में कैश फाइल बनता है तो उसमे आपका सेंसिटिव डेटा मौजूद हो सकता है, इसलिए ब्राउज़र का कैश क्लियर करना आपके सुरक्षा के लिए एक बेहतर उपाय है।
  4. कोई एक वेबसाइट बैकग्राउंड में अपडेट हो चूका है लेकिन आपको कोई फ्रेश डाटा दिख नहीं रहा हो तो ब्राउज़र का कैश क्लियर करे इससे आपको वेबसाइट का फ्रेश और अपडेटेड डाटा प्राप्त होगा।

इसे भी पढ़े : How to settle the amount from AEPS wallet to your bank account?

Step by step process

अपने एंड्राइड फ़ोन के मैन सेटिंग्स ओपन करें।

[vc_single_image image=”15689″ img_size=”large” alignment=”center”]

Settings में App Manager / App Management / App List सर्च करें।

[vc_single_image image=”15690″ img_size=”large” alignment=”center”]

App list पर क्लिक करें, आगे आपको मोबाइल में इन्सटाल्ड apps की list देखेगी। उसमे Relipay App या फिर जिस अप्प का डेटा clear करना चाहते है, वो अप्प ढूंढे।

[vc_single_image image=”15691″ img_size=”large” alignment=”center”]

App आइकॉन के ऊपर क्लिक करने के बाद निचे दिया हुवा इंटरफ़ेस दिखाई देगा, उसमे Storage Usage विकल्प पर क्लिक करें।

[vc_single_image image=”15692″ img_size=”large” alignment=”center”]

उसके बाद, Clear Data पर क्लिक करके डाटा क्लीन करें।

[dt_before_after image_1=”15693″ image_2=”15694″ orientation=”vertical”]

इसे भी पढ़े : Whatapp group में क्या शेयर करना चाहिए?

Clear Chrome Browser Data –

Chrome Browser का कैश/डाटा कैसे Clear करना है ये जानने के लिए निचे बटन पर क्लिक करें। 

NSKMultiServices
We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

NSK MultiServices - Relipay Training
Logo