BBPS – Bharat Bill Payment System

BBPS – Bharat Bill Payment System

BBPS एक इंटीग्रेटेड बिल पेमेंट सिस्टम है, जिसमे भारत के लगभग सभी बिल ऑपरेटर्स को जोड़ा गया है। 

इस प्लेटफार्म इलेक्ट्रिसिटी, पोस्टपेड, वॉटर, गैस, Insurance, Municipality बिल्स आदि सेवाएं उपलब्ध है। 

ऑपरेटर केटेगरी –

  1. Electricity
  2. Postpaid
  3. Landline
  4. Challan
  5. Hospital
  6. EMI
  7. Water
  8. DTH
  9. Digital Voucher
  10. Cable
  11. LPG
  12. Insurance
  13. Data card Prepaid
  14. Fastag
  15. Datacard Postpaid
  16. Municipality
  17. Gas
  18. Broadband

बिल कैसे कैसे करें?

प्रत्येक बिल पेमेंट का एक यूनिक (अद्वितीय) कस्टमर नंबर होता है। अगर बिल ऑपरेटर का बिज़नेस भारत भर में विस्तारित हो तो एरिया और एरिया कोड डालना पड़ता है। 

इन डिटेल्स को सिस्टम में प्रविष्ट करने के बाद बिल अमाउंट और कस्टमर का नाम देख सकते है। हमेशा कस्टमर डिटेल्स वेरीफाई (सत्यापन) करने के बाद ही बिल भुगतान करना चाहिए। 

अधिकतम ऑपरेटर्स रिफंड प्रदान नहीं करते है, इसलिए बिल भुगतान करते वक्त सभी विवरण सही प्रविष्ट करे और सत्यापन करे। 

Tags:

NSKMultiServices
We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

NSK MultiServices - Relipay Training
Logo