AEPS : 1. Banking Transactions Using Aadhar Number

Banking Transactions Using Aadhar Number

आधार के माध्यम बैंकिंग लेनदेन

AePS Service के माध्यम से नगद निकासी, बैलेंस इन्क्वायरी और मिनी स्टेटमेंट जैसी बैंकिंग सेवाएं ग्राहकों को प्रदान कर सकते है। AePS के ये तीनो सेवाओं का उपयोग करने के ग्राहक का आधार नंबर और आधार प्रमाणीकरण (Authentication) के लिए ग्राहक का फिंगरप्रिंट की आवश्यकता होती है। AePS के माध्यम से लेनदेन करने के लिए ग्राहक के बैंक अकाउंट से आधार लिंक होना जरुरी होता है। 

AePS (Aadhar Enabled Payment System) के माध्यम से निम्नलिखित सेवाएं ग्राहकों को प्रदान कर सकते है। 

  1. नगद निकासी (Cash Withdrawal)
  2. बैलेंस इन्क्वायरी (Balance Inquiry)
  3. मिनी स्टेटमेंट (Mini Statement)

NSKMultiServices
1 Comment

Leave a reply

NSK MultiServices - Relipay Training
Logo