AEPS : 5. AePS Wallet & Settlement

वॉलेट और सेटलमेंट

फ़िलहाल रेलीपे ऍप में तीन वॉलेट दिए हुए है – Main, AEPS और BBPS. आपके द्वारा विथड्रावल किया हुआ पैसा और कमीशन इन वॉलेट्स में तुरंत जमा होता है। 

Main Wallet : रिचार्ज, मनी ट्रांसफर या रेलिपे अप्प में उपलब्ध अन्य सेवाओं का पेमेंट करने के लिए Main Wallet का उपयोग किया जाता है।

AEPS : AePS या मिनी एटीएम के माध्यम से नगद निकासी करने पर विथड्रा किया हुआ पैसा AePS Wallet में जमा होता है।

BBPS : फ़िलहाल इस वॉलेट कोई उपयोग नहीं है।

ध्यान रहे, Main Wallet में ट्रांसफर किया गया पैसा फिर से AEPS Wallet में वाप सट्रांसफर नहीं कर सकते है। Main वॉलेट का पैसा Recharge, Money transfer, Bill Payment जैसे सेवाओं के लिए इस्तेमाल कर सकते है। 

यदि आपने गलती से जरुरत से ज्यादा अमाउंट मैन वॉलेट में ट्रांसफर कर दिया है और उसे आप निकालना चाहते है, तो DMT Service का उपयोग करके आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। 

Settlement के लिए बैंक अकाउंट कैसे जोड़े?

Settlement के लिए Bank Account ऐड करना आसान है। बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए Relipay App या https://rnfi.in वेब पोर्टल पर लॉगिन करें और सेटलमेंट सेक्शन में उपलब्ध विकल्प के मदद से बैंक ऐड करें। 

Add Settlement Bank Account 

सेटलमेंट बैंक जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज –

वैसे, नार्मल केस में आपको किसी प्रकार के डाक्यूमेंट्स अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है। हालाँकि, जब आप बैंक डिटेल्स सबमिट करते है और ऑटो वेरीफाई नहीं होता है, इस स्थिति में आपको ओरिजिनल बैंक पासबुक की फोटो अपलोड करना पड़ता है। 

Bank Passbook Photo : बैंक से Auto Verify ना होने की स्थिति में ओरिजिनल बैंक पासबुक अपलोड करना पड़ता है।  ध्यान रहे फोटो ओरिजिनल बैंक पासबुक हो और उसमे आपका नाम, एड्रेस, बैंक स्टाम्प, आपका फोटो और अन्य विवरण क्लियर दिखना चाहिए। 

Aadhar Card : यदि आप कोई ब्लड रिलेटिव का बैंक अकाउंट जोड़ना चाहते है, इस स्थिति में आपको अपने रिलेटिव का आधार कार्ड अपलोड करना होगा। 

Consent Letter : यह डॉक्यूमेंट ब्लड रिलेटिव का बैंक अकाउंट जोड़ने केस में अपलोड करना होता है।  

नोट : सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स क्लियर होने चाहिए और फोटो भी कम्पलीट और ओरिजिनल डॉक्यूमेंट का होना चाहिए। 

NSKMultiServices
We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

NSK MultiServices - Relipay Training
Logo