1. IRCTC Agent Registration

इस आधुनिक युग में सभी चीजे डिजिटल होती जा रही है और बेरोजगार युवाओं के लिए नए-नए  डिजटल सेवाओं का आगमन हो रहा है। यदि आप इस प्रकार के डिजिटल सेवाओं से वाकिब है तो इन सेवाओं को अंतिम उपयोगकर्ता तक पहुंचाने कार्य कर सकते है, साथ ही कमीशन भी अर्जित कर सकते है।

इस आर्टिकल में हम आपको IRCTC Agent ID की Registration के बारे में बताने वाले है।

IRCTC Agent ID क्या होता है?

एक IRCTC Agent ID के माध्यम से आप अपने ग्राहकों के लिए ट्रैन टिकट बुक कर सकते है। यह ID, Personal IRCTC Agent ID के तरह नहीं है। पर्सनल एजेंट आईडी केवल पर्सनल टिकट बुकिंग के लिए किया जाता है, आप पर्सनल आईडी से टिकट्स भी बेच सकते है। हालाँकि इस प्रकार से टिकट बेचना IRCTC के नजर से गैरकानूनी है और अगर आप इस तरह के गैरकानूनी काम करते हुए पकडे जाते है तो आपको Railway Act, 1989 की धारा 143 के तहत 3 साल की कैद और 10000 रूपये तक जुरमाना भरना पद सकता है। इसलिए आपके पास एक Authorized IRCTC Agent ID  होना अनिवार्य है। 

NSKMultiServices
We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

NSK MultiServices - Relipay Training
Logo